Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरSpecial Train Service from Danapur to Vaishali for Upcoming Festivals

वैशाली को मिली एक और मेमू स्पेशल ट्रेन, कल से चलेगी

रेलवे आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर 7 अक्टूबर से दानापुर और वैशाली के बीच एक अस्थायी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 31 दिसंबर तक हर दिन चलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 6 Oct 2024 05:47 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे आगामी पर्व-त्योहार को लेकर वैशाली तक एक अस्थायी ट्रेन चलाएगा। इसका परिचालन सात अक्टूबर से होगा। यह स्पेशल ट्रेन 03306/03305 दानापुर और वैशाली के बीच ही चलेगी। इसका परिचालन गाड़ी सं. 03231/03232 राजगीर-दानापुर-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल के रैक से होगा। मालूम हो कि वर्ष 2020 से ही एक मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन सोनपुर से वैशाली के बीच हो रहा है।

पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि 03306 दानापुर-वैशाली मेमू पैसेंजर स्पेशल 07 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच प्रतिदिन चलेगी। यह दानापुर से सुबह 10.15 बजे खुलेगी। फिर 10.30 बजे पाटलिपुत्र, 10.46 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट, 11.00 बजे भरपुरा पहलेजा घाट, 11.12 बजे सोनपुर, 11.25 बजे हाजीपुर, 11.40 बजे घोसवर, 11.52 बजे हरौली फतेहपुर, 12.04 बजे घटारो हाल्ट और 12.12 बजे लालगंज रुकते हुए 13.00 बजे वैशाली पहुंचेगी।

वहीं वापसी में 03305 वैशाली-दानापुर मेमू पैसेंजर वैशाली स्टेशन से दोपहर 1.15 बजे खुलकर दोपहर 1.32 बजे लालगंज, 1.40 बजे घटारो हाल्ट, दोपहर 1.52 बजे हरौली फतेहपुर, 2.04 बजे घोसवर, 2.15 बजे हाजीपुर, 2.30 बजे सोनपुर, 3.15 बजे भरपुरा पहलेजा घाट, 3.27 बजे दीघाब्रिज हाल्ट, 3.50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए शाम 4.40 बजे दानापुर पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें