Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSpecial Land Survey Process Simplified for Villagers in Mushahari

ग्रामसभा में ग्रामीणों को बताई सर्वे की प्रक्रिया

मुशहरी प्रखंड में विशेष भूमि सर्वे की प्रक्रिया को समझने के लिए ग्रामसभा का आयोजन किया गया। पंचायत में सहायक सर्वे पदाधिकारी ने विस्तृत जानकारी दी। विधायक और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 Aug 2024 09:13 PM
share Share
Follow Us on

मुशहरी, हिसं। विशेष भूमि सर्वे की प्रक्रिया आमजन समझ लें तो बहुत आसान है। इसके पहले चरण में सभी पंचायतों के सभी राजस्व ग्रामों में ग्रामसभा कर लोगों को इसकी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उक्त बातें शुक्रवार को प्रखंड की तरौरा गोपालपुर पंचायत के तीन राजस्व ग्राम भटौलीया, रोहुआ वीरनारायण और तरौरा गोपालपुर में हुई बैठक में मुशहरी के सहायक सर्वे पदाधिकारी हेमंत कुमार ने कहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया रीना देवी ने की। विधायक अमर पासवान भी ग्रामसभा में मौजूद थे। इस दौरान कानूनगो बमबम कुमार, अमीन डब्लू कुमार और चंदन कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को वर्तमान सर्वे की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों के सवालों का जवाब दिए। मौके पर पैक्स अध्यक्ष और मुशहरी व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार उर्फ बनवारी सिंह, चंद्रभूषण सिंह, विजय सिंह, सुनील सिंह, कामता सिंह, संजय कुमार, उमाशंकर चौधरी, रमेश कुमार, देवेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें