Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSpecial Camps Address Electricity Issues in Muzaffarpur Amid Rain Challenges

विशेष बिजली शिविर में 82 मामलों को हुआ निपटारा

मुजफ्फरपुर में एनबीडीसीएल ने बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष शिविर लगाए। हालांकि बारिश के कारण उपभोक्ताओं की संख्या कम रही। शिविर में 82 शिकायतों का समाधान किया गया, जिसमें स्मार्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 14 Sep 2024 10:08 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान टीम। बिजली उपभोक्ताओं की समस्या के निदान के लिए एनबीडीसीएल ने शनिवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर विशेष शिविर लगाया। हालांकि, बारिश की वजह से इसमें उपभोक्ता कम ही आए। जिले के एक दर्जन प्रखंडों में लगे शिविर में 82 उपभोक्ताओं की ही समस्याओं का समाधान हो सका।

विशेष कैंप में स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी, पोल क्षतिग्रस्त, जर्जर तार को बदलने, छत के ऊपर से हाइ टेंशन तार गुजरने की शिकायत की गई। इन समस्याओं को सुन सहायक अभियंता व कनीय अभियंता ने समाधान का आश्वासन दिया। साहेबगंज प्रखंड मुख्यालय पर लगे शिविर में सबसे अधिक 17 अलग-अलग मामले आए। साहेबगंज के बाद कुढ़नी से 12, पारू और सकरा से 08-08 शिकायतें मिलीं। औराई में नए कनेक्शन को लेकर पांच शिकायतें आईं। जबकि, बंदरा से छह, मोतीपुर व सरैया से 10-10, मुशहरी, कांटी व मुरौल से एक-एक और मड़वन से तीन शिकायतें मिली। मुजफ्फरपुर विद्युत अंचल के अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि शिविर में मिली कई शिकायतों का समाधान किया गया है। आगे भी शिविर लगाकर ग्राहकों के समस्या को ऑनस्पॉट सुलझाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें