Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरSimultala Entrance Exam Math Questions Stump Students in Muzaffarpur

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में गणित के सवाल रहे कठिन

मुजफ्फरपुर में सिमुलतला प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा के दौरान गणित के सवालों ने बच्चों को चुनौती दी। परीक्षा में 400 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। गणित के 40 सवालों के अलावा विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 Oct 2024 10:54 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सिमुलतला प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में शुक्रवार को गणित के सवालों ने बच्चों को खूब छकाया। जिले में एक केन्द्र पर यह परीक्षा हुई। एक बजे से आयोजित परीक्षा को लेकर 12.50 बजे तक बच्चों को प्रवेश दिया गया। तिरहुज एकेडमी केन्द्र पर 12 बजे से ही बच्चों का पहुंचना शुरू हो गया था।

परीक्षा केन्द्र पर एडमिट कार्ड और पेन के अलावा कुछ भी लेकर जाने की मनाही थी। बच्चों ने बताया कि पांच विषय से सवाल पूछे गए। इसमें गणित के 40, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के 25-25 और हिन्दी-अंग्रेजी से 30-30 सवाल पूछे गए। हर सवाल के लिए एक-एक अंक निर्धारित था। बच्चों ने कहा कि परीक्षा का पैटर्न सामान्य था। गणित के सवाल सबसे अधिक कठिन लगे। लगभग 400 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें