श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ नौवें दिन संपन्न
मुजफ्फरपुर में कन्हौली सर्वोदय ग्राम जिला खादी ग्रामोद्योग संघ में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का नौवां दिन संपन्न हुआ। मंत्री वीरेंद्र कुमार ने पत्नी के साथ भाग लिया। कथावाचक संत छोटे बापू ने भगवान...
मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कन्हौली सर्वोदय ग्राम जिला खादी ग्रामोद्योग संघ में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ नौवें दिन बुधवार को संपन्न हो गया। खादी ग्रामोद्योग के मंत्री वीरेंद्र कुमार अपनी पत्नी अनिता कुमारी के साथ उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन रूपेश चंद्र रूपम, मृत्युंजय कुमार, प्रेम शंकर शर्मा, लक्ष्मी कुमारी और अर्चना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।
कथावाचक संत छोटे बापू ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की अनेक प्रकार की लीलाएं हैं। जैसे- बाल लीला, गोचरण लीला, माखन चोरी लीला, कालिया नाग मर्दन लीला आदि। इन लीलाओं से भागवत को अक्षय आनंद और सुख की प्राप्ति होती है, लेकिन कृष्ण कथा में सबसे महत्वपूर्ण भगवान की द्वारिका की लीला है, जो हम सभी के लिए अति आवश्यक है। इस अवसर पर धर्मवीर कुमार, कमलेश कुमार, विजय कुमार सिंह, रजनीश कुमार ठाकुर, राजन कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।