Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरSevere Flood Devastation in Katra Schools Closed and Communities Cut Off

कटरा : पीएसएस ठप रहने से ढाई दर्जन गांव अंधेरे में

- चार सौ घरों में घुसा बाढ़ का पानी - गंगिया यूनियन बैंक अगले आदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 30 Sep 2024 08:20 PM
share Share

कटरा, एक संवाददाता। प्रखंड के करीब डेढ़ दर्जन गांवों में बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है। करीब 20 विद्यालयों में पानी घुसने के कारण पठन-पाठन ठप है। उत्तरी 14 पंचायत के लाखों की आबादी का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क तीसरे दिन भी कटा रहा। कटरा पीएसएस में पानी घुसने से बसघटा, चंगेल, पहसौल, खंगुरा, यजुआर, कटाई, नगवारा, बंधपुरा आदि पंचायतों के लाखों की आबादी रविवार शाम से अंधेरे में हैं, जबकी धनौर, शिवदासपुर, सोनपुर, कटरा आदि इलाके में बेरई फीडर से बिजली आपूर्ति शुरू की गई है।

कटरा बागमती तटबंध के भीतर बसे मोहनपुर, बकुची, अंदामा, पतारी, बर्री, भवानीपुर, नवादा, माधोपुर, गंगिया, चंदौली, बलुआ आदि गांवों के करीब चार सौ घरों में पानी घुसा हुआ है। लोग ऊंचे जगहों पर शरण लिए हुए हैं, इनके समक्ष पेयजल, जलावन, पशुचारा की समस्या है। बागमती तटबंध के बाहर कटरा, दरगाह, बखरी, धनौर सहनी टोला, तेहवारा, सहनौली, खंगुरा आदि गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। गंगिया यूनियन बैंक में पानी घुसने बंद कर दिया गया है। बकुची कालेज परिसर में चार फीट पानी है। चंदौली निवासी सुजीत कुमार ने बताया कि बर्री पंचायत के वार्ड 6 से लेकर 15 तक के अधिकांश घरों में पानी से लोग पलायन कर गए हैं। सभी मध्य विद्यालय चंदौली में शरण लिए हुए हैं। यहां पर सामुदायिक किचेन चल रहा है। बकुची स्थित बागमती नदी पर बने पीपा पुल से आवागमन ठप है। बकुची कालेज से लेकर पावर ग्रिड से आगे तक एवं बेनीबाद-बकुची-औराई मुख्य मार्ग में गंगिया से लेकर बकुची तक मुख्य मार्ग में दर्जनों जगहों पर सड़क पर दो फीट से ऊपर पानी का बह रहा है।

इधर, डीएम और एसएसपी बर्री पंचायत पहुंचे। डीएम ने सीओ और बीडीओ को कैंप लगाकर बाढ़पीड़ित परिवार की सहायता करने और सामुदायिक किचेन चलाने का निर्देश दिया। वहीं, स्वास्थ्य शिविर, पेयजल, पॉलीथिन शीट का वितरण करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें