Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSeminar on Uniform Civil Code Highlights Urgent Need in India

पूरे देश में एक समान नागरिक संहिता की जरूरत : प्रो. विपिन

मुजफ्फरपुर में एसकेजे लॉ कॉलेज के सेमिनार हॉल में समान नागरिक संहिता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. विपिन कुमार राय ने इसके महत्व पर जोर दिया और संविधान के अनुच्छेद 44 को लागू करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
पूरे देश में एक समान नागरिक संहिता की जरूरत : प्रो. विपिन

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता एसकेजे लॉ कॉलेज के सेमिनार हॉल में शनिवार को समान नागरिक संहिता के वर्तमान परिवेश पर सेमिनार हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. विपिन कुमार राय, कुलसचिव, बीएन मंडल विवि मधेपुरा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में समान नागरिक संहिता की जरूरत पूरे देश में है। उन्होंने ब्रिटिश काल के बने हुए संहिताबद्ध विधियों का भी उल्लेख किया तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए विभिन्न न्यायिक निर्णयों के आधार पर संविधान के अनुच्छेद 44 को तत्काल प्रभाव से लागू करने पर बल दिया।

विशिष्ट अतिथि आरडीएस कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. देवेन्द्र प्रताप तिवारी ने भी विचार रखे। कॉलेज के निदेशक जयंत कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों एवं शिक्षकों का ज्ञानवर्द्धन होता है। इससे पहले कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केकेएन तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। सेमिनार के संयोजक प्रो. धनंजय पांडेय ने विषय प्रवेश कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें