Royal Litchi to be Sent to President and Prime Minister on May 31 राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के लिए 31 को जाएगी शाही लीची , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRoyal Litchi to be Sent to President and Prime Minister on May 31

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के लिए 31 को जाएगी शाही लीची

मुजफ्फरपुर से 31 मई को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए 4 टन शाही लीची भेजी जाएगी। इसके लिए 2000 पैकेट तैयार किए जाएंगे। मौसम की वजह से एक सप्ताह की देरी हुई है। लीची दिल्ली के बिहार भवन पहुंचेगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 May 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के लिए 31 को जाएगी शाही लीची

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के लिए 31 मई को शाही लीची भेजी जाएगी। लीची भेजने की तैयारी में विभाग जुट गया है। कुल चार टन लीची भेजने की तैयारी है। इसके लिए दो-दो किलो के दो हजार पैकेट तैयार किये जाएंगे। जिले के एक प्रसिद्ध प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक को पैकिंग तैयार करने का निर्देश दिया गया है। 31 मई को एसी वैन से लीची भेजी जाएगी, जो एक जून की रात तक दिल्ली के बिहार भवन पहुंचेगी। दो जून को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ-साथ-साथ मंत्रियों व गणमान्य लोगों के यहां पहुंचाई जाएगी। मौसम का साथ नहीं मिलने से एक सप्ताह हुई देर प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक आलोक केडिया ने बताया कि इसबार मौसम का साथ नहीं मिलने से लीची भेजने में एक सप्ताह का विलंब हुआ है।

जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इसबार भी प्रीमियम क्वालिटी की शाही लीची की पैकिंग तैयार करने को कहा गया है। प्रत्येक वर्ष चार टन लीची भेजी जाती है। इसमे दो-दो किलो का पैकिंग बनाया जाता है। लीची भेजने के समय जिला प्रशासन के अधिकारी हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।