सरसों तेल महंगा, 15 दिन में 12 रुपया बढ़ा दाम
महंगाई की मार : - यूपी व राजस्थान में सरसों पर मौसम की मार
मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। त्योहार आने से पहले ही सरसों तेल की कीमत में बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले 15 दिनों में 12 रुपये लीटर तक की बढ़ोतरी हो गई है। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा नजदीक है। इस पर्व में पूजा से लेकर पकवान बनाने तक में सरसों तेल की मांग अधिक रहती है, लेकिन जिस हिसाब से दाम बढ़ रहा है, उससे इन त्योहारों में यह लोगों का बजट बिगाड़ सकता है।
गोला रोड के थोक विक्रेताओं के अनुसार इस बार मौसम का साथ नहीं मिल पाने के कारण सरसों की फसल कमजोर हुई है, जिसके कारण बिहार, यूपी, हरियाणा, राजस्थान में इसका उत्पादन कम हुआ है। तेल की मांग जैसे-जैसे बढ़ रही है, उसी अनुपात में कीमत में भी बढ़ोतरी होती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।