राजस्व कर्मी से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने दिया धरना
कांटी में राजस्व कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार और मारपीट के खिलाफ अंचल कार्यालय पर धरना दिया। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें रोजाना धमकियाँ मिलती हैं। राजस्व कर्मचारी आशुतोष कुमार ने देवेंद्र ठाकुर के...
कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी से दुर्व्यवहार और मारपीट को लेकर गुरुवार को अंचल कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर अंचल कार्यालय पर धरना दिया। उनका कहना था कि आए दिन उनलोगों के साथ दुर्व्यवहार व धमकी देने की घटनाएं हो रही हैं। मामले को लेकर राजस्व कर्मचारी आशुतोष कुमार ने शेरना निवासी देवेंद्र ठाकुर के खिलाफ कांटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता के स्तर से रोक लगाए गए ऑनलाइन आवेदन को मुक्त कराने के लिए बुधवार को आरोपित ने गाली-गलौज व मारपीट की। सीओ रिषिका ने कहा कि राजस्व कर्मचारी से मारपीट व गाली-गलौज से कर्मचारी भयभीत हैं। कांटी थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।