बाबा आप्टे का जीवन समर्पण और सेवा का प्रमाण : वीसी
मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में बाबा साहेब आप्टे की जयंती पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के उत्थान के प्रति उनके योगदान और ऐतिहासिक तथ्यों की पुनर्समीक्षा पर चर्चा हुई। छात्रों...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज के पीजी इतिहास विभाग और इतिहास संकलन समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रसिद्ध विचारक और इतिहासकार बाबा साहब आप्टे की जयंती पर 'बाबा साहब आप्टे: व्यक्तित्व एवं कृतित्व' विषयक व्याख्यान हुआ। कॉलेज सभागार में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय ने की। मुख्य वक्ता पूर्व पीजी इतिहास विभागाध्यक्ष सह डीन प्रो. अजीत कुमार थे। शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलन तथा बाबा साहेब आप्टे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो. राय ने कहा कि बाबा साहब आप्टे का जीवन समर्पण, सेवा और अटूट मूल्यों का प्रमाण था। समाज के उत्थान के प्रति उन्होंने प्रतिबद्धता दिखाई। उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों को व्यक्तिगत और राष्ट्रीय विकास की दिशा में ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने बाबा साहेब आप्टे के सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तनों के प्रयासों का उल्लेख किया। कहा कि उन्होंने राष्ट्र को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई है। मुख्य अतिथि प्रो. कुमार ने कहा कि विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न कारणों से ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया। इसमें तथ्यों तथा दृष्टिकोणों की अनदेखी की गई। कहा कि ऐसे इतिहास लेखन हमारे अतीत की विविधताओं और बहुआयामी प्रकृति को सटीक रूप से प्रतिबिंबित नहीं करते हैं। उन्होंने ऐतिहासिक तथ्यों की समीक्षा और पुनर्मूल्यांकन के महत्व पर जोर दिया। प्राचार्य प्रो. राय ने सभी छात्रों को लिखने की आदत डालने की अपील की। कहा कि इससे छात्रों को न केवल पढ़ने-लिखने में आसानी रहती है। बल्कि उन्हें अपने मनोविचार को समझने का भी मौका मिलता है। इतिहास विभाग की अध्यक्ष प्रो. पुष्पा कुमारी ने बाबा साहेब आप्टे के भारत छोड़ो आंदोलन में योगदान पर चर्चा की। संचालन विभाग के डॉ. राजीव कुमार तथा धन्यवाद डॉ. संतोष अनल ने किया। मौके पर प्रो. जयकांत सिंह, डॉ. राजेश्वर कुमार, प्रो. राजीव झा, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. फैयाज अहमद, डॉ. दिलीप कुमार यादव, डॉ. मनीष झा, डॉ. अनामिका आनंद, डॉ. धीरेंद्र कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. इम्तियाज, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।