Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरRailway Digital Payment Surge 21 270 Passengers Use UPI in Last 10 Days

10 दिनों में 21270 यात्रियों ने यूपीआई से भुगतान कर खरीदा टिकट

मुजफ्फरपुर में रेलवे में डिजिटल पेंमेंट का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। सोनपुर रेल मंडल में पिछले 10 दिनों में 21,270 यात्रियों ने यूपीआई से टिकट खरीदी। मंडल में 40% यात्रियों ने डिजिटल भुगतान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 21 Sep 2024 06:46 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे में डिजिटल पेंमेंट का प्रचलन बढ़ रहा है। सोनपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर व अन्य स्टेशनों पर बीते दस दिनों में 21270 रेल यात्रियों ने यूपीआई से भुगतान कर टिकट की खरीदारी की है। इसके जानकारी सोनपुर मंडल ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। बताया कि मंडल में 40% यात्रियों ने डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट का पेमेंट किया है। सोनपुर मंडल के सभी स्टेशनों के सभी काउंटरों पर डायनामिक क्यूआर कोड डिवाइस लगाई जा रही है। अबतक 68 स्टेशनों पर 256 डिवाइस लगाई जा चुकी है। यूटीएस मोबाइल एप, एटीवीएम, क्यूआर कोड की सुविधा सहित पीओएस और यूपीआई जैसी डिजिटल भुगतान की सुविधाएं स्टेशनों पर उपलब्ध है। ट्रेन रेस्टोरेंट में क्यूआर कोर्ड से भुगतान करने पर 05 फीसदी की छूट यात्रियों को दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें