एलएस कॉलेज में हिंदी साहित्य पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज के हिंदी विभाग में हिंदी साहित्य पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 150 छात्रों ने भाग लिया और शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले पांच विद्यार्थियों...
मुजफ्फरपुर, वसं। एलएस कॉलेज के हिंदी विभाग में शनिवार को हिंदी साहित्य पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिया आयोजित की गई। कॉलेज और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास और भारतीय भाषा मंच, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में हुई इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले पांच विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 150 छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।
भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. राजेश्वर कुमार ने बताया कि मंच पूरे देश के सभी संस्थानों में हिंदी भाषा को लेकर इस तरह का आयोजन कर रहा है। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार झा ने मंच के प्रयास की सराहनीय की। कहा कि इससे बच्चों में उत्साह बढ़ता है। मौके पर मंच के प्रांत सह संयोजक डॉ. मनीष कुमार झा, शोध प्रकल्प के प्रांत संयोजक गौरव पवार, एलएस कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार मिश्रा, डॉ. राधा कुमारी, डॉ. शिवेंद्र कुमार, डॉ. विजय कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।