मुशहरी में तीन दिनों से जारी उपवास समाप्त
मुशहरी में भ्रष्टाचार, बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई और ऑनलाइन जमाबंदी की त्रुटियों को सुधारने के लिए तीन दिन तक उपवास और प्रदर्शन किया गया। एसडीओ पूर्वी से बातचीत के बाद यह आंदोलन समाप्त हुआ। यदि एक...
मुशहरी। अंचल में भ्रष्टाचार, बिचौलये पर कार्रवाई और ऑनलाइन जमाबंदी की त्रुटियों में सुधार के लिए तीन दिनों से जारी उपवास, प्रदर्शन सह घेराव शनिवार को एसडीओ पूर्वी से बातचीत के बाद समाप्त हो गया। इससे पहले अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार ने बीडीओ कक्ष में बैठकर बीडीओ चंदन कुमार, सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता तथा दंडाधिकारी मन्नू कुमार से बात कर मुद्दे की जानकारी ली। मुशहरी जनता की आवाज अभियान के संयोजक मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि एक माह में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा। सेवानिवृत्त फौजी लक्ष्मी मल्लिक ने आंदोलनकारी मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, अजय कुमार ठाकुर उर्फ लालू, उपसरपंच अमर प्रसाद सिंह एवं नगीना साह को जूस पिलाकर उपवास समाप्त करवाया। इधर, डॉ. विनायक गौतम ने भी आंदोलन का समर्थन किया। इस मौके पर जिला पार्षद संतलाल पासवान, पूर्व मुखिया चंद्रकेश चौधरी, पूर्व मुखिया राजहंस यादव, लक्षणदेव प्रसाद सिंह, जगदीश कुशवाहा, ललन कुशवाहा, आनंदु पासवान, पूर्व सरपंच भूषण ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, भोला राय, अशोक मिश्रा, उपेंद्र तिवारी, इंद्रदेव मिश्रा, माले नेता परशुराम पाठक, मनोज कुशवाहा, युगल किशोर, रंजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, हाजरा खातून आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।