विभिन्न मांगों को लेकर जनसुराज ने दिया धरना
मोतीपुर में जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार यादव के नेतृत्व में 22 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया। कर्मचारियों की अनसुनी के खिलाफ प्रदर्शन में खाद-बीज कालाबाजारी, रेलवे ट्रेनों का ठहराव,...
मोतीपुर। प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को 22 सूत्री मांगों को लेकर जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार यादव के नेतृत्व में धरना दिया गया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते हैं। धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ की अनुपस्थिति में श्रमप्रवर्तन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें खाद-बीज कालाबाजारी पर नियंत्रण, बाजार से अतिक्रमण हटाने, भूमिहीनों को बासगीत पर्चा दिलाने, मोतीपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव, भूमि सर्वे का मुख्य काउंटर प्रखंड कार्यालय के आसपास कराने, विद्युत स्मार्ट मीटर से पहले बदहाल पोल-तार को दुरुस्त करने, प्रखंड कार्यालय में शुद्ध पेयजल, शौचालय निर्माण, पंचायत के पदाधिकारी सरकार भवन में कार्य करने, आरटीपीएस काउंटर पंचायत में खोलने सहित 22 सूत्री मांगें शामिल हैं। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत तिवारी, नंदकिशोर निराला, मनोज पांडेय, विपिन चौधरी, छोटन पांडेय, गुलाम रसूल, लोकेश तिवारी, दिनकर सिंह, लालबाबू महतो, पूर्व मुखिया अनिता देवी, जमील वारसी, लालवती देवी, संजय कुमार सुमन, कामेश्वर प्रसाद मिश्र आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।