Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsProtest Against Corruption and Demands for Online Land Records in Mushahari

मांगों को लेकर मुशहरी अंचल कार्यालय में अनशन जारी

मुशहरी में भ्रष्टाचार के आरोपों और ऑनलाइन जमाबंदी की त्रुटियों को लेकर अनशन जारी है। आंदोलनकारियों ने प्रशासन के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर रोष व्यक्त किया। अगर शनिवार को वार्ता नहीं होती, तो लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 27 Sep 2024 07:57 PM
share Share
Follow Us on

मुशहरी, हिसं। भ्रष्टाचार के आरोप, ऑनलाइन जमाबंदी के त्रुटियों के निराकरण सहित अन्य मांगों को लेकर मुशहरी अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को दूसरी दिन भी अनशन जारी रहा। इस दौरान शाम तक वार्ता के लिए डीएम के नहीं आने पर आंदोलनकारियों ने रोष जताया। हालांकि, मुशहरी पीएचसी की मेडिकल टीम ने अनशन स्थल पर आकर अनशनकारी पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, अमर प्रसाद सिंह, अजय ठाकुर व नगीना साह की स्वास्थ्य जांच की।

मुक्तेश्वर सिंह ने कहा कि अगर शनिवार को प्रशासन के वरीय अधिकारी वार्ता के लिए नहीं आते हैं तो लोग पूसा मार्ग को जाम करने के साथ विभिन्न सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी की जाएगी। दूसरे दिन हुई सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया राजहंस यादव और मंच संचालन ललन कुशवाहा ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अफसरशाही चरम पर है। गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है। कहा कि अंचल के राजस्व अधिकारी व कर्मचारी दलालों के इशारे पर चलते हैं। बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता है। ये अधिकारी भू-माफिया और जमींदार से मिलकर भूमिहीन बासगीत बंदोबस्ती पर्चाधारियों को न दखल कब्जा दिला रहे है, न ही उनका जमाबंदी ऑनलाइन कर रहे है। उन्होंने अंचल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सामूहिक स्थानांतरण की मांग की।

सभा को जेपी सेनानी सह वयोवृद्ध गांधीवादी लक्षणदेव प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष भोला राय, मो. महमूद आलम, चंद्रकेश चौधरी, अशोक मिश्रा, सुधीर सहनी, रौशन कुशवाहा, संतलाल पासवान, परशुराम पाठक, शंभू पाठक आदि ने संबोधित किया। अनशन में सकरा प्रखंड की गौरीहार पंचायत के पूर्व मुखिया लखींद्र राय भी शामिल हुए। मौके पर प्रवीण कुमार व राजहंस यादव भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें