Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरPolice Seize 290 Cartons of Illegal Liquor Worth 40 Lakh in Muzaffarpur

मुशहरी में पश्चिम बंगाल के टैंकर से मिली 40 लाख की शराब

मुजफ्फरपुर में उत्पाद थाने की पुलिस ने रघुनाथपुर में छापेमारी कर अरुणाचल प्रदेश से लाई गई करीब 40 लाख रुपये की 290 कार्टन शराब और बियर जब्त की। पुलिस ने बताया कि शराब को एक टैंकर में छिपाकर लाया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 18 Sep 2024 10:06 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उत्पाद थाने की पुलिस ने मुशहरी के रघुनाथपुर में छापेमारी कर टैंकर के चैंबर में रखकर अरुणाचल प्रदेश से लाई गई करीब 40 लाख रुपये की 290 कार्टन शराब व बियर जब्त की है। टैंकर से शराब के कार्टन को उतारकर बोलेरो, पिकअप और ऑटो पर लोड किया जा रहा था। उत्पाद टीम के पहुंचते ही शराब व गाड़ियां को छोड़कर सभी धंधेबाज व मजदूर फरार हो गए।

उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला कि शराब की खेप मनियारी थाना के मधुवन निवासी मंटू ठाकुर, मधौल गांव निवासी गोपाल सहनी, मुशहरी थाना के बदौलिया निवासी विकास कुमार और सदर थाना के अतरदह निवासी टिंकू चौहान के सिंडिकेट ने अरुणाचल प्रदेश से मंगाई थी। इसे पश्चिम बंगाल नंबर के 10 चक्के वाले टैंकर के चैंबर में छिपाकर लाया गया था। टैंकर को रघुनाथपुर स्थित गाछी में खड़ा कर उससे शराब उतारी जा रही थी। इस दौरान छापेमारी की गई। मामले में सभी वाहनों के मालिक व चालक को भी आरोपित बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें