Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Rescues Woman Living with Lover in Goraul Amid Debt Dispute

गोरौल : तीन बच्चों के पिता संग भागी महिला बरामद

गोरौल में, मुजफ्फरपुर के करजा थाने के निवासी ज्ञानी की पत्नी को पुलिस ने संतलाल महतो के साथ रह रहे होने पर बरामद किया। ज्ञानी का कहना है कि उसकी पत्नी ने प्रेमी पर लाखों रुपये खर्च किए, जिससे विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 20 Sep 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on

गोरौल। हुसैना बुजुर्ग गांव में तीन बच्चों के पिता संतलाल महतो के साथ रह रही मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाने के बगाही निवासी ज्ञानी की पत्नी को पुलिस ने गुरुवार रात बरामद किया है। वह दो बच्चों की मां है। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि वह महाराष्ट्र में काम करता है। मई से वह घर पर रह रहा है। इधर, उसकी पत्नी लाखों रुपये कर्ज लेकर प्रेमी पर खर्च कर चुकी है। इसी दौरान पैसा चुकता करने को लेकर कहासुनी हो गई। उसके बाद वह गोरौल थाने के बिशुनपुर अररा अपनी मायके चली गई। कुछ दिनों बाद प्रेमी संतलाल के साथ हुसैना बुजुर्ग चली गई। सूचना पर वहां पहुंचा और पत्नी से घर चलने को कहा। इंकार करने पर पुलिस को सूचना दी। अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह ने कहा कि समझाने के बाद महिला मायके जाने को तैयार हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें