Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरPolice Raids in MP to Crack Down on Railway Job Scam Gang

नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में एमपी गई टीम

मुजफ्फरपुर में रेलवे नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के शातिरों की तलाश में पुलिस की विशेष टीम मध्यप्रदेश के ग्वालियर में छापेमारी कर रही है। तीन अन्य राज्यों में भी पुलिस टीम कैंप कर रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 27 Sep 2024 10:40 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता। रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े शातिरों की तलाश में पुलिस की एक विशेष टीम मध्यप्रदेश (एमपी) में छापेमारी करने गई है। इसके अलावा तीन राज्य में पुलिस टीम कैंप कर रही है।

एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गिरोह के तार जुड़े हैं। वहां गिरोह के कई शातिरों ने अपना ठिकाना बना रखा है। उसकी जांच के लिए एक स्पेशल टीम रवाना हुई है। इसके अलावा, बिहार के सासाराम, झारखंड के बोकारो व बंगाल के वर्धमान में विशेष व डीआईयू की टीम कैंप कर रही है। एफआईआर में नामजद आरोपितों के नाम-पते के सत्यापन के साथ उनके लोकेशन को ट्रेस करने में टीम जुटी है। पुलिस के अनुसार, नामजद आरोपित कबीर व ट्रेनर राजीव मिश्रा के नाम-पते का सत्यापन नहीं हो पाया है। हाजीपुर व सासाराम में इस नाम कोई कर्मचारी नहीं मिला है। बोकारो से गिरफ्तार करके जेल भेजे गए सेटर अमित कुमार उर्फ लव से पूछताछ में इस रैकेट से जुड़े एक और मास्टरमाइंड के बारे में जानकारी मिली है। उसक ठिकाना ग्वालियर में मिला है। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। वहीं, रैकेट में फंसे एक और बेरोजगार युवक ने एएसपी टाउन से मिलकर मदद मांगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें