नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में एमपी गई टीम
मुजफ्फरपुर में रेलवे नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के शातिरों की तलाश में पुलिस की विशेष टीम मध्यप्रदेश के ग्वालियर में छापेमारी कर रही है। तीन अन्य राज्यों में भी पुलिस टीम कैंप कर रही है।...
मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता। रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े शातिरों की तलाश में पुलिस की एक विशेष टीम मध्यप्रदेश (एमपी) में छापेमारी करने गई है। इसके अलावा तीन राज्य में पुलिस टीम कैंप कर रही है।
एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गिरोह के तार जुड़े हैं। वहां गिरोह के कई शातिरों ने अपना ठिकाना बना रखा है। उसकी जांच के लिए एक स्पेशल टीम रवाना हुई है। इसके अलावा, बिहार के सासाराम, झारखंड के बोकारो व बंगाल के वर्धमान में विशेष व डीआईयू की टीम कैंप कर रही है। एफआईआर में नामजद आरोपितों के नाम-पते के सत्यापन के साथ उनके लोकेशन को ट्रेस करने में टीम जुटी है। पुलिस के अनुसार, नामजद आरोपित कबीर व ट्रेनर राजीव मिश्रा के नाम-पते का सत्यापन नहीं हो पाया है। हाजीपुर व सासाराम में इस नाम कोई कर्मचारी नहीं मिला है। बोकारो से गिरफ्तार करके जेल भेजे गए सेटर अमित कुमार उर्फ लव से पूछताछ में इस रैकेट से जुड़े एक और मास्टरमाइंड के बारे में जानकारी मिली है। उसक ठिकाना ग्वालियर में मिला है। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। वहीं, रैकेट में फंसे एक और बेरोजगार युवक ने एएसपी टाउन से मिलकर मदद मांगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।