Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Officer Injured by Accidental Gunshot While Cleaning Weapon in Minapur

पिस्टल सफाई करने में दारोगा को लगी गोली

- मीनापुर थाना में पदस्थापित हैं रितू रंजन - घुटने के नीचे लगी है

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 17 Oct 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on

- मीनापुर थाना में पदस्थापित हैं रितू रंजन - घुटने के नीचे लगी है गोली, खतरे से बाहर

मुजफ्फरपुर/मीनापुर।

मीनापुर थाना में पदस्थापित दारोगा रितू रंजन गुरुवार को अपनी ही पिस्टल से चली गोली से जख्मी हो गए। उनका मीनापुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली घुटने के नीचे लगी है।

वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि परिचारी पुलिस अवर निरीक्षक रितू रंजन अपनी पिस्टल की सफाई कर रहे थे। पिस्टल के बैरल में गोली फंसी हुई थी। सफाई के दौरान मिस हैंडलिंग के कारण फायर हो गया। निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। घटना को लेकर थाना में एक सनहा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हथियार की सफाई के दौरान उसे हर तरह से चेक किया जाता है। इसी दौरान पिस्टल कॉक करने पर गोली बैरल में फंस गई थी, जिसे निकालने का दारोगा प्रयास कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें