Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरPolice Arrest Trio in Grocery Pickup Robbery One Suspect Escapes Custody

पिकअप सहित सामान लूट में तीन बदमाश गिरफ्तार

- 11 सितंबर की रात दिया था घटना को अंजाम - हाजत से एक बदमाश

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Sep 2024 05:15 PM
share Share

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के अभुचक स्थित एसएच 74 से 11 सितंबर की रात किराना सामान लोड पिकअप लूट मामले में पुलिस ने मुंगौली निवासी बुल्लू कुमार उर्फ बाबा उर्फ सूरज एवं रूपेश कुमार तथा मणिकपुर निवासी किराना दुकानदार के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक गिरफ्तार अपराधी सरैया थाना क्षेत्र के मुंगौली निवासी मनोज महतो का पुत्र राहुल कुमार उर्फ राइडर के हाजत से फरार होने की चर्चा है। सूत्र के मुताबिक राहुल उर्फ राइडर बुधवार की रात हथकड़ी निकाल कर चौकीदार को धक्का देकर फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए देर रात से लेकर गुरुवार को पूरे दिन पुलिस छापेमारी करती रही। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट के सामान को बरामद किया है। हालांकि, पिकअप का पता नहीं चल सका है। एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि 11 सितंबर को पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के भोपटपुर बझिया निवासी मनोज कुमार साह पिकअप पर पटना के मारूफगंज मंडी से किराना सामग्री लेकर चालक के साथ वैशाली के रास्ते घर लौट रहा था। अभुचक रेलवे ओवरब्रिज के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर पिकअप सहित सामान लूट लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें