कांटी में किसान की हत्या मामले में तीन शातिर को उठाया, गोलियां बरामद
कांटी के रामपुर लक्ष्मी गांव में राधे सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनके पास से गोलियां और पिस्टल बरामद हुई हैं। आक्रोशित गांव वालों ने शव का अंतिम संस्कार...
कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांटी के रामपुर लक्ष्मी गांव के राधे सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को उठाया है। उनके पास से पुलिस ने काफी मात्रा में गोलियां और पिस्टल बरामद की है। हिरासत में लिए गए तीनों हिस्ट्रीशीटर हैं। हाल में ही जेल से छुटे हैं।
उनसे पूछताछ व निशानदेही के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है। वैशाली, पूर्वी चंपारण समेत जिले के पश्चिमी इलाके में छापेमारी सह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही। सुपारी कीलिंग के बिंदू पर भी जांच हो रही है। एसआईटी मामले के खुलासे के करीब है।
उधर, सोमवार रात में पोस्टमार्टम के बाद मिले शव के अंतिम संस्कार से पूर्व आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। अपराधियों की गिरफ्तारी होने तक वे अंतिम संस्कार नहीं करने की जिद पर अड़ गए। इसकी सूचना पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता गांव पहुंचे। इसके बाद पूर्व ने एसएसपी राकेश कुमार और ग्रामीणों से मोबाइल पर बात कराई। मौके पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद, कांटी थानेदार सुधाकर पांडेय समेत कई पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने 24 से 48 घंटे के अंदर घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।
इधर, पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि कांटी में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। कांटी पुलिस अपराध रोकने में विफल साबित हो रही है। राधे सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी 48 घंटे में नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। पश्चिमी डीएसपी ने कहा कि घटना को लेकर कई इनपुट मिले हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।