Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Arrest Seven in Major Crackdown on Alcohol and Theft in Mushahari

मुशहरी : विभिन्न मामलों में सात गिरफ्तार

मुशहरी में शनिवार रात पुलिस ने छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया। नवादा मलंग स्थान से 52 लीटर देसी शराब के साथ रंजीत सहनी को पकड़ा गया। इसके अलावा, चोरी के मोबाइल टावर उपकरण के साथ संजीव कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 29 Sep 2024 09:17 PM
share Share
Follow Us on

मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शनिवार रात छापेमारी कर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार सुबह नवादा मलंग स्थान से बाइक पर 52 लीटर देसी शराब के साथ बेदौलिया निवासी रंजीत सहनी को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले पुअनि तेज प्रकाश और दीपक कुमार के नेतृत्व में एस ड्राइव के तहत चार वारंटियों की गिरफ्तारी की गई। शनिवार देर रात रोहुआ मठ के निकट एक कार सहित उसमें रखे चोरी के मोबाइल टावर के उपकरण और मशीन सहित संजीव कुमार राय और अंशु कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मोबाइल टावर चोरी में मनियारी थाना से एक बार जेल जा चुके हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें