पीकू में गंभीर बच्चों के इलाज में एम्स के डॉक्टर देंगे सलाह
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल के पीकू में गंभीर बच्चों के इलाज के लिए पटना एम्स के डॉक्टर टेली काउंसलिंग द्वारा सलाह देंगे। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ नर्स को ट्रेनिंग देने के निर्देश...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल के पीकू में गंभीर बच्चों के इलाज में पटना एम्स के डॉक्टर सलाह देंगे। एसकेएमसीएच के पीकू में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां टेली काउंसिलिंग के लिए कियोस्क उपकरण लगाए जा रहे हैं।
पिछले दिनों पटना एम्स से आई टीम ने एईएस को लेकर डॉक्टरी सलाह देने पर सहमति जताई थी। एईएस को लेकर दूसरी गंभीर समस्या पर भी एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल के डॉक्टर अब पटना एम्स के डॉक्टरों से सलाह ले पाएंगे। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सीएस और एसकेएसमीएच अधीक्षक को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि टेली काउंसिलिंग और कियोस्क सिस्टम को लेकर स्टाफ नर्स को ट्रेनिंग दी जाए। उधर, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि जिले में छह वर्ष बाद इस बार एईएस के मरीजों की संख्या कम है। वर्ष 2018 में जिले में एईएस के 15 मरीज मिले थे। उसके बाद वर्ष 2024 में अब तक 27 मरीज जिले में मिले हैं। एईएस को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करने से मरीजों की संख्या में कमी आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।