दो लाख से अधिक विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन में नहीं हुआ सुधार
बिहार में 2025 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए दो लाख से अधिक विद्यार्थियों के पंजीकरण में सुधार नहीं हुआ है। जिन विद्यार्थियों का पंजीकरण सही नहीं है, उन्हें एडमिट कार्ड जारी करने में कठिनाई होगी।...
मुजफ्फरपुर, अनामिका, प्रमुख संवाददाता। जिले समेत सूबे के दो लाख से अधिक विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन में सुधार नहीं हुआ है। मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2025 के छात्र-छात्राओं का यह मामला सामने आया है।
छात्र-छात्राओं के पंजीयन कार्ड में सुधार कर हस्ताक्षरित घोषणापत्र समिति के पोर्टल पर अपलोड करना था। इंटर के 71873 और मैट्रिक के 138111 विद्यार्थियों के पंजीयन में अबतक सुधार कर पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। सबसे अधिक मामले दरभंगा, गया और मुजफ्फरपुर जिले में हैं। जिन छात्र-छात्राओं के पंजीयन में सुधार कर हस्ताक्षरित घोषणापत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं होगा, उन विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी होने में कठिनाई आएगी। इसे लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी जिलों के ऐसे छात्र-छात्राओं की सूची जारी की है। बोर्ड ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को यह अपलोड करना था कि उनके पंजीयन में सुधार हो गया है या किसी तरह की गड़बड़ी नहीं है। डीईओ को आदेश दिया है कि संबंधित स्कूल के प्राचार्य से कहकर इसे अपलोड कराया जाए। इसकी वजह से अगर छात्रों का एडमिट कार्ड लटकता है तो जवाबदेही स्कूल प्राचार्य और डीईओ की होगी।
इन जिलों में मैट्रिक के पंजीयन में होना है सुधार
मुजफ्फरपुर: 7065, गोपालगंज: 7962, पूर्वी चम्पारण: 6998, प.चम्पारण: 1830, सीतामढ़ी: 4477, समस्तीपुर: 6959, वैशाली: 3546, पटना: 5341, दरभंगा: 7871, गया: 7638
इंटर के पंजीयन में इन जिलों में नहीं हुआ सुधार
मुजफ्फरपुर: 2657, पटना: 5002, प.चम्पारण: 3096, पूर्वी चम्पारण: 2184, सीतामढ़ी: 2079, गया: 3353, दरभंगा: 3683
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।