भगवानपुर सहित तीन स्टेशनों पर खुलेंगी बहुद्देशीय स्टॉल व दुकान
मुजफ्फरपुर में सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद की अध्यक्षता में एफएलबीडीयू की बैठक हुई। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सोनपुर, दिघवारा और भगवानपुर स्टेशनों पर 173 नए दुकानें खोली जाएंगी, जिससे 500 से अधिक...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद की अध्यक्षता में गुरुवार को फील्ड लेवल बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (एफएलबीडीयू) की बैठक हुई। इसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के रिटेल प्लान के तहत सोनपुर, दिघवारा व भगवानपुर स्टेशन परिसर में बहुउद्देशीय स्टाल व दुकान खोलने पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान सोनपुर में 116, दिघवाड़ा में 25 एवं भगवानपुर में 32 छोटे-बड़े दुकान खोलने पर सहमति बनी। इससे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष 500 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही यात्रियों को आवश्यक वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। इसके अतिरिक्त सराय एवं नयागांव गुड्स शेड से पोल्ट्री फीड लोडिंग की भी व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।