Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरNEET Exam Fraud Jodhpur Student s Bail Denied Arrest Efforts Intensify

जोधपुर एम्स के छात्र हुकमा राम की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

नीट परीक्षा में फर्जी तरीके से प्रयागराज के छात्र राज पांडेय की जगह परीक्षा देने वाले जोधपुर एम्स के छात्र हुकमा राम की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है। अब पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 3 Sep 2024 08:15 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नीट परीक्षा में फर्जी तरीके से प्रयागराज के छात्र राज पांडेय की जगह परीक्षा देने वाले जोधपुर एम्स के छात्र हुकमा राम की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है। अब हुकमा राम और राज पांडेय की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास करेगी। मिठनपुरा पुलिस दोनों के नाम पर पूर्व में ही न्यायालय से वारंट ले चुकी है। अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद पुलिस अब दोनों के नाम पर इश्तेहार व कुर्की वारंट कोर्ट से लेगी।

मुख्य परीक्षार्थी राज पांडेय प्रयागराज के एक मशहूर हड्डी रोग सर्जन का पुत्र है। वहीं उसकी जगह परीक्षा देने वाला जोधपुर एम्स में एमबीबीएस फाइनल इयर का छात्र हुकमा राम राजस्थान के बारमेड़ जिले के भियंड थाना के शिवचौकी अंतर्गत अमर सिंह की धानी इलाके का निवासी है। इस केस में मिठनपुरा थाने की पुलिस प्रयागराज के मुक्ता विहार कॉलोनी निवासी सर्जन डॉ. आरपी पांडेय की भूमिका की भी जांच कर रही है। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ है कि डॉ. आरपी पांडेय ने अपने पुत्र की जगह परीक्षा देने के लिए हुकमा राम से चार लाख रुपये में सौदा तय किया था। यह राशि हुकमा राम को जोधपुर एम्स में दी गई थी।

बीते पांच मई को नीट परीक्षा के मालीघाट डीएवी स्कूल के सेंटर पर राज पांडेय को परीक्षा देनी थी। राज के एडमिट कार्ड पर टेंपरिंग कर हुकमा राम की तस्वीर लगाई गई थी, जिसके आधार पर वह परीक्षा देने पहुंचा था। परीक्षा में बायोमेट्रिक जांच में हुकमा राम का फिंगर प्रिंट मैच नहीं हो पाया। हालांकि, उसे परीक्षा से रोका नहीं गया लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद जब उसे रोककर पूछताछ की गई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। हुकमा राम ने लिखित कबूलनामा दिया था कि उसने रुपये लेकर राज पांडेय की जगह परीक्षा दी है। हालांकि, उसके कबूलनामे के बावजूद उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका। उसे सेंटर से रहस्यमय ढंग से भगाने के मामले में सेंटर अधीक्षक सह डीएसवी की पूर्व प्राचार्य भी जांच के दायरे में हैं।

बयान :

अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद पुलिस अब दोनों छात्रों की गिरफ्तारी का प्रयास करेगी। दोनों के नाम पर इश्तेहार व कुर्की वारंट लेकर पुलिस टीम फिर से प्रयागराज और बारमेड़ जाएगी।

- अवधेश दीक्षित, सिटी एसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें