आज बिजली कार्यालयों में लगेगा विशेष शिविर
मुजफ्फरपुर में एनबीपीडीसीएल प्री पेड स्मार्ट मीटर बिलिंग विवादों के समाधान के लिए मंगलवार और शुक्रवार को विशेष शिविर लगाएगा। उपभोक्ता शिकायतें दर्ज करा सकेंगे और उनका त्वरित निदान किया जाएगा। इसके...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्री पेड स्मार्ट मीटर में बिलिंग या अन्य विवाद के निबटारे को लेकर एनबीपीडीसीएल मंगलवार और शुक्रवार को कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और अंचल कार्यालय में विशेष शिविर लगाएगा। यहां कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, रेवेन्यू ऑफिसर एवं कनीय अभियंता कार्यालय में मौजूद रहेंगे। सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनेंगे और उनका ऑनस्पॉट निदान भी करेंगे। बताया गया है कि उपभोक्ता विद्युत विपत्र में त्रुटि, स्मार्ट मीटर, पुराने मीटर में खराबी सहित अन्य बिजली संबंधित शिकायत दर्ज करा उसका निदान करा सकते है। इसके अलावा प्रत्येक महीने के दूसरे शनिवार को भी विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यहां भी विद्युत संबंधित आवेदनों का त्वरित समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।