नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, 79 बच्चे सफल
मुजफ्फरपुर में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। 80 सीटों में से 79 बच्चों का चयन किया गया है। चयनित बच्चों के अभिभावकों को सूचना भेजी जा रही है और नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिले के नवोदय विद्यालय के लिए निर्धारित 80 सीटों पर 79 बच्चे सफल हुए हैं। बच्चों की सूची जारी कर दी गई है। कक्षा छह में इनका नामांकन होगा। कोटिवार निर्धारित सीट पर बच्चों का चयन किया गया है।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि जिन बच्चों का चयन किया गया है, उनके अभिभावकों को मैसेज भेजा जा रहा है। निर्धारित तिथि में विद्यालय में आकर नामांकन की प्रक्रिया करेंगे। बच्चों के टीसी पर डीईओ का काउंटर हस्ताक्षर होना चाहिए। निजी स्कूलों के उन्हीं बच्चों का नामांकन लिया जाना है, जिनके स्कूल को मान्यता मिली हुई है। नामांकन के समय सभी कागजात लिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।