Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur University Delays Part Three Results Hundreds of Students Face Admission Crisis

रिजल्ट में देरी से फंसा सैकड़ों छात्रों का नामांकन

मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू में पार्ट थ्री के परिणाम में देरी से सैकड़ों छात्रों का नामांकन प्रभावित हुआ है। छात्रों ने सीयूईटी पास किया है और सत्र 2021-24 के हैं। अगर इस महीने अंत तक रिजल्ट नहीं आया तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 13 Sep 2024 05:34 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पार्ट थ्री के रिजल्ट में देरी से सैकड़ों छात्रों का नामांकन फंस गया है। इन छात्रों ने सीयूईटी पास कर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला लिया है। सभी छात्र सत्र 2021-24 के हैं। अभी हाल में ही पार्ट थ्री की परीक्षा खत्म हुई और कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। अगर इस महीने के अंत तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो इन छात्रों का दाखिला रद्द हो जायेगा। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार पार्ट थ्री का रिजल्ट जारी करने की तारीख 30 अक्टूबर तक है, लेकिन सितंबर के अंत तक ही विश्वविद्यालयों में छात्रों से रिजल्ट मांगा गया है।

उधर, डीएलएड फेस टू फेस सत्र 2023-25 और 2022-24 के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु रिजल्ट के लिए 50 दिनों से परेशान हैं। 70 हजार छात्र प्रतिदिन रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। समय से रिजल्ट नहीं आने से खासकर अंतिम वर्ष के छात्र उच्च शिक्षा में नामांकन से वंचित हो चुके हैं। कई कॉन्ट्रैक्ट बेसिस टीचिंग जॉब के लिए भी अवसर खो रहे हैं। छात्र विकास, मनीष, प्रियंका आदि प्रशिक्षु ने कहा कि बिहार बोर्ड हमलोगों के भविष्य के साथ खेल रहा है।

पीजी में फेल छात्रों पर अबतक फैसला नहीं

बीआरएबीयू में पीजी पहले सेमस्टर में एक-दो नंबर से फेल छात्रों पर परीक्षा विभाग ने अबतक कोई फैसला नहीं किया है। दो दिन पहले छात्र संगठनों ने परीक्षा नियंत्रक से मिलकर समस्या का समाधान करने की मांग की थी, लेकिन परीक्षा विभाग की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है। पीजी में फेल होने पर बड़ी संख्या में छात्रों ने आरटीआई से अपनी कॉपी निकालने का आवेदन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख