मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर बिछेगी तीसरी और चौथी लाइन
अच्छी खबर : - रेल इंजीनियरों की टीम कर रही रेलखंड का भूमि सर्वेक्षण
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर तीसरी और चौथी लाइन बिछायी जाएगी। इसे लेकर रेल इंजीनियरों की टीम ने भूमि सर्वेक्षण करना शुरू कर दिया है। सर्वे पूरा होने के बाद पूमरे के माध्यम से इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। फिर समीक्षा के बाद इस प्रोजेक्ट पर मुहर लगेगी और डीपीआर तैयार कर आगे का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।
बताया गया है कि फिलहाल मुजफ्फरपुर-सुगौली-वाल्मीकिनगर रेलखंड का दोहरीकरण अंतिम चरण में है। कपरपुरा स्टेशन से मुजफ्फरपुर जंक्शन के बीच रेल पटरियां बिछाई जानी बाकी है। रेलवे के इंजीनियरों की मानें तो मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रेलखंड के शत-प्रतिशत दोहरीकरण के बाद ही इस प्रोजेक्ट पर स्थायी तौर पर काम शुरू हो पाएगा। फिलहाल भूमि का सर्वे कराया जा रहा है। इसे पूमरे ने अपने मास्टर प्लान में भी रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।