पुल कैंपस में महिला पॉलिटेक्निक की 16 छात्राओं को मिला रोजगार
मुजफ्फरपुर में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने 2024 में उत्तीर्ण छात्रों के लिए पुल कैंपस का आयोजन किया। इसमें 136 छात्रों का चयन हुआ, जिनमें 16 महिला छात्राएं भी शामिल हैं। प्राचार्य...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्लेसमेंट सेल की तरफ से राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के 2024 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए पुल कैंपस का आयोजन किया गया। इस पुल कैंपस में राज्य के सभी पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थी शामिल हुए। सभी की ऑनलाइन जांच परीक्षा आयोजित की गई। इसमें राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक से कुल 136 विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया। पुल कैंपस में देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया था।
पुल कैंपस में महिला पॉलिटेक्निक की 16 छात्राएं चयनित हुई हैं। चयन की सूचना प्राप्त होने पर संस्थान की छात्राओं में खुशी है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.वरुण कुमार राय ने कहा कि हमलोग अपने स्तर से समय-समय पर प्लेसमेंट ड्राइव भी कराते हैं। ज्यादातर छात्राओं का लगभग 22,000 रुपये मासिक वेतन पर चयन हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।