Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur s Shri Digambar Jain Temple Celebrates Paryushan with Shobhayatra and Kshamavani Festival

क्षमावाणी के साथ पर्यूषण पर्व का समापन

मुजफ्फरपुर के श्री दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे पर्यूषण पर्व का समापन क्षमावाणी पर्व के साथ हुआ। शोभायात्रा दोपहर 1.30 बजे निकाली गई, जो विभिन्न स्थानों से होते हुए मंदिर पहुंची। शाम को आरती का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Sep 2024 04:44 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोतीझील स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे पर्यूषण पर्व का समापन गुरुवार को क्षमावाणी पर्व के साथ हो गया। मंदिर से दोपहर 1.30 बजे शोभायात्रा निकाली गई, जो मोतीझील, कल्याणी, जवाहरलाल रोड, सरैयागंज टावर, सूतापट्टी, इस्लामपुर होते हुए मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। संध्या में आरती का आयोजन किया गया। उसके बाद क्षमावाणी पर्व मनाया गया।

नरेन्द्र जैन ने बताया कि जैन धर्म में पर्यूषण को आत्म जागृति तथा सभी पर्वों का राजा माना जाता है। यह पर्व जैन धर्मावलंबियों के लिए विशेष महत्व रखता है। पर्यूषण के अंतिम पर्व में आता है क्षमावाणी पर्व, जो राग-द्वेष, अहंकार से भरे इस संसार में अपने-अपने हितों और अहंकारों की गठरी को दूर करने का मौका हमें देता है।

शोभायात्रा में रविन्द्र जैन, सुमेर चन्द जैन, राजेश जैन, नरेन्द्र  गंगवाल,  महेंद्र जैन, राकेश जैन, सुमित  जैन, ओमप्रकाश जैन, अनिल जैन, चकेश जैन, मनोज जैन, नवीन जैन, नितिन जैन, सचिन, नवीन, अभिषेक, अतुल, संजय जैन व धीरू जैन, शशि  जैन, वीणा जैन, सरोज जैन, अनीता जैन, शालू जैन, सुनीता जैन, सुनेना जैन, अंजू जैन, वन्दना जैन, सिमरन जैन आदि मोजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख