पार्षद, डिप्टी मेयर व मेयर को वार्षिक फंड देने की मांग
मुजफ्फरपुर और अन्य नगर निकायों के प्रतिनिधियों ने पटना में नगरपालिका अधिनियम में संशोधन को लेकर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्णय लिया कि वे महासंघ के तहत मांग रखेंगे और अधिकारों की मांग भी की।
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर समेत राज्यभर से जुटे नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों की पटना में हुई बैठक में नगरपालिका अधिनियम में हुए संशोधन में सुधार को असंतोषजनक करार दिया। साथ ही निर्णय लिया कि पार्षद, डिप्टी मेयर व मेयर अपने हक के लिए नगर निकाय महासंघ के बैनर तले एक साथ आवाज उठाएंगे। बैठक में मुजफ्फरपुर के वार्ड पार्षद राजीव पंकू, कन्हैया गुप्ता, मनौवर हुसैन, जफीर फरियादी, उमाशंकर पासवान व अन्य शामिल हुए। राजीव पंकू ने बताया कि पार्षद, डिप्टी मेयर व मेयर से जुड़ी करीब तीन दर्जन मांगें सरकार से की जाएंगी। इनमें विधायकों की तरह अपने-अपने क्षेत्र में जनहित से जुड़े काम कराने के लिए पार्षद को 10 लाख, डिप्टी मेयर को 50 लाख व मेयर को एक करोड़ का वार्षिक फंड देने के साथ ही पहले की तरह सभी अधिकार लागू करने की मांग भी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।