Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Local Body Workers Threaten Protest Over Delayed 7th Pay Commission Implementation

सितंबर में सातवां वेतनमान नहीं मिला तो निकायकर्मी करेंगे आंदोलन

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता इस माह सातवां वेतनमान नहीं मिला तो मुजफ्फरपुर समेत राज्यभर के

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 11 Sep 2024 10:37 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता इस माह सातवां वेतनमान नहीं मिला तो मुजफ्फरपुर समेत राज्यभर के निकायकर्मी आंदोलन करेंगे। बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए बिहार लोकल बॉडीज इम्पलाईज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने विभाग के उस निर्णय का विरोध किया, जिसमें वेतनमान का सत्यापन नगर विकास विभाग से कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही वेतनमान का सत्यापन जिला लेखा पदाधिकारी से कराने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी, दलित, महादलित व अनपढ़ कर्मियों ने वेतन निर्धारण ही नहीं कराया है। उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। फेडेशन के पास यह शिकायत है कि अधिकारी व कर्मचारी निजी लाभ की मांग कर रहे है। राज्य के नगर निकाय में कार्य करने वाले पदाधिकारी या अभियंता आदि का वेतनमान का सत्यापन जिला लेखा पदाधिकारी से होता है। सरकार के साथ 2019 में हुए समझौते के तहत सातवाँ वेतनमान का सत्यापन जिला लेखा पदाधिकारी से कराने का निर्णय हुआ था। इसके बावजूद विभाग का ताजा दिशा-निर्देश भ्रष्टाचार को दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें