Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Law and M Ed Entrance Exams Scheduled at BRA Bihar University

लॉ और एमएड की प्रवेश परीक्षा आज

मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विवि में रविवार को तीन और पांच वर्षीय लॉ तथा एमएड की प्रवेश परीक्षा होगी। लॉ के लिए 1784 और एमएड के लिए 493 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी और लॉ में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 19 Oct 2024 07:29 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में तीन व पांच वर्षीय लॉ की प्रवेश परीक्षा रविवार को होगी। लॉ के साथ एमएड की भी प्रवेश परीक्षा होगी। लॉ में 1784 और एमएड की प्रवेश परीक्षा में 493 परीक्षार्थी शामिल होंगे। लॉ के लिए दो व एमएड के लिए एक केंद्र बनाए गए हैं।

लॉ में इस बार 13 कॉलेजों में तो एमएड में तीन कॉलेजों में दाखिला लिया जाएगा। दोनों प्रवेश परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होंगी। लॉ में सबजेक्टिव सवाल भी आएंगे। लॉ में 80 व एमएड की प्रवेश परीक्षा में 120 सवाल पूछे जाएंगे। लॉ की परीक्षा में सवाल छह भागों में होंगे। इसमें जीके से 20, एनालिटिकल से 20, लीगल से 20 व इंग्लिश से 15 सवाल होंगे। परीक्षा में पांच सवाल सबजेक्टिव भी होंगे। एमएड में भी बीएड और टीचिंग के अलावा जीके से भी सवाल पूछे जाएंगे।

लॉ और एमएड की प्रवेश परीक्षा का शांतिपूर्ण कराने के लिए परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुबालाल पासवान ने शनिवार को सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। लॉ की परीक्षा आरडीएस कॉलेज और आरबीबीएम कॉलेज में होगी और एमएड की विवि परीक्षा हॉल में होगी। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें