बैंकिंग जागरूकता बढ़ाने को पंचायतों में लगेगा शिविर
-बैंकिंग सुविधा के उपयोग से होने वाले लाभ को बताया जाएगा -लीड बैंक का उद्देश्य
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाकर बैंकिंग सेवाओं से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए 26 अक्टूबर को जिले की सभी पंचायतों में बैंकिंग जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए जिले के लीड बैंक के रूप में कार्यरत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने पहल की है।
लीड बैंक की पहल पर जिले में कार्यरत सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अलावा नीजि बैंकों ने अपनी सहमति दी है। ये बैंक पंचायतों में अपनी शाखाओं के माध्यम से शिविर लगाएंगे। इसको लेकर लीड बैंक प्रबंधक डीपी सिन्हा ने सभी बैंकों के जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है। शिविरों में आए लोगों को बैंकिंग सेवा से जुड़ी कई तरह की जानकारी दी जाएगी। साइबर फ्रॉड की घटनाओं से बचने व डिजिटल लेनदेन के समय बरती जानेवाली सावधानियों की जानकारी भी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।