अहियापुर में मिली नकली शराब फैक्ट्री, ब्रांडेड बोतल में करते थे पैक
मुजफ्फरपुर के अहियापुर में स्प्रिट से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई। छापेमारी में बड़ी मात्रा में टेट्रा पैक शराब, खाली बोतलें, ढक्कन और अन्य सामान बरामद हुए। धंधेबाज फरार हो गया। शराब फैक्ट्री...
मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता। अहियापुर में स्प्रिट से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार तड़के अहियापुर के शेखपुर ढाब में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में टेट्रा पैक शराब, खाली बोतलें, ढक्कन समेत अन्य सामान बरामद की है। हालांकि, धंधेबाज मौके से फरार हो गया।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शेखपुर ढाब स्थित नदी किनारे ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान शराब बनते देखा गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। इसमें एक गैलेन स्प्रिट, 65 पीस टेट्रा पैक शराब, 200 पीस खाली बोतलें, 250 पीस ढक्कन, देसी शराब बनाने वाले उपकरण समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। धंधेबाज को चिह्नित किया गया है। शेखपुर ढाब का पप्पू सहनी शराब बनाने का काम कर रहा था। उसके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया गया कि नकली शराब बनाने के लिए धंधेबाज स्प्रिट में टेट्रा पैक शराब मिलाते हैं। इसके बाद ब्रांडेड कंपनी की बोतलों में पैक कर इलाके में सप्लाई करते हैं। इंस्पेक्टर का कहना है कि शराब फैक्ट्री को नष्ट किया गया है। मामले में आगे छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।