शहर के एक चौथाई इलाके में आज दो लेकर चार घंटे गुल रहेगी बिजली
मुजफ्फरपुर में गुरुवार को शहर के एक चौथाई हिस्से में 2 से 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। एनबीपीडीसीएल ने बताया कि विभिन्न इलाकों में मरम्मत कार्य के चलते कई मुहल्लों में बिजली संकट हो सकता है,...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के एक चौथाई हिस्से में गुरुवार को दो लेकर चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण शहर के पश्चिम से लेकर दक्षिण और पूर्वी हिस्सों के दो दर्जनों मुहल्लों को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है।
एनबीपीडीसीएल द्वारा जारी पूर्व सूचना के अनुसार गुरुवार को बियाडा फेज एक फीडर में कंडक्टर बदलने और केबलिंग कार्य के लिए दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे पी एंड एम मॉल के पीछे शिवम पॉलीमर फैक्टरी तक के इलाके की बिजली गुल रहेगी। वहीं, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रामदयालुनगर के 33 केवी में मरम्मत के कारण सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे नेहरू नगर, खबड़ा, गोबरसही, मझौलिया रोड सहित आधा दर्जन मुहल्लों में करीब दो घंटे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
मरम्मत के लिए आपूर्ति प्रशाखा रामदयालु के जुड़े शेरपुर एवं आरडीएस फीडर में एक बजे से 5 बजे तक विद्युत विभाग शट डाउन लेगा। इस कारण शेरपुर, अतरदह, कच्ची पक्की, दिघरा सहित 15 इलाकों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। वहीं विद्युत आपूर्ति प्रशाखा भगवानपुर के अंतर्गत 33 केवीए में मेंटेनेंस के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे गोबरसही, भगवानपुर, बीबीगंज, यादव नगर आदि इलाके में बत्ती गुल रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।