विद्युत कॉल सेंटर के कर्मियों का बयान दर्ज
मुजफ्फरपुर में विद्युत कॉल सेंटर से कर्मियों के लापता होने की जांच चल रही है। अधीक्षण अभियंता द्वारा गठित कमेटी ने कर्मियों के बयान दर्ज किए। 25 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो वीडियो में एक ही...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। माड़ीपुर स्थित विद्युत कॉल सेंटर से कर्मियों के लापता रहने के मामले की मंगलवार को अधीक्षण अभियंता द्वारा गठित कमेटी ने जांच की। कॉल सेंटर के कर्मियों का बयान दर्ज किया, जिसकी रिपोर्ट कमेटी बुधवार को अधीक्षण अभियंता को सौंप सकती है। जानकारी के मुताबिक, तीन कर्मी पर गाज गिरने की आशंका जतायी जा रही है।
मालूम हो कि, 25 अगस्त को बिजली कंपनी एनबीपीडीसीएल के कॉल सेंटर का सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दावा किया गया था कि दोनों वीडियो लगातार दो दिन एक ही समय पर बनाए गए हैं। वीडियो मुजफ्फरपुर स्थित बिजली कंपनी के माड़ीपुर अर्बन एक के कॉल सेंटर का बताया गया था। जहां चार की जगह सिर्फ एक कर्मी ही तैनात थे। तीन कर्मियों का कोई ट्रेस तक नहीं था। वीडियो के वायरल होने पर अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने जांच कमेटी का गठन कर जांच रिपोर्ट तलब की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।