कुत्ते के हमले से घायल सलोनी की हुई ड्रेसिंग, विनय गंभीर
फॉलोअप : - दोनों बच्चे प्लास्टिक सर्जन की निगरानी में - स्पेशियलिटी ब्लॉक में
मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बोचहां के शर्फुद्दीनपुर में आवारा कुत्तों के हमले से गंभीर रूप से जख्मी आठ साल के विनय व चौथी कक्षा की छात्रा सलोनी का सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में इलाज होगा। गुरुवार को दोनों को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में ले जाया गया, जहां प्लास्टिक सर्जन की निगरानी में उनकी ड्रेसिंग की गई। इमर्जेंसी में भर्ती विनय की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, जबकि सलोनी का इलाज सर्जरी विभाग में चल रहा है।
सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के उद्घाटन के बाद इसके बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग में दोनों बच्चों का इलाज किया जायेगा। बता दें कि कुत्तों ने सलोनी की तरह विनय के सिर के बाल भी चमड़ी सहित नोच डाले। सलोनी को बीते रविवार को कुत्तों ने शिकार बनाया, जबकि बुधवार को विनय पर हमला कर दिया। विनय के पिता गाय चरा रहे थे। विनय भी वहीं था। वहां से पानी पीने वह घर आ रहा था। उसी दौरान तीन कुत्तों ने उसके ऊपर हमला कर दिया था। इधर, गांव में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों को आशंका है कि शहर से कुत्ता को पकड़कर ग्रामीण क्षेत्र में छोड़ दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।