Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur DM Reviews Mushahri Block Development Targets Health Programs

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की खराब हालत पर डीएम ने लगाई फटकार

समीक्षा बैठक : मुशहरी प्रखंड में स्वास्थ्य कार्यक्रम पूरा नहीं होने पर जतायी नाराजगी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Sep 2024 04:46 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड के रूप में मुशहरी की समीक्षा की। कई स्वास्थ्य कार्यक्रमों में पीछे रहने पर उन्होंने नाराजगी जताई। निर्देश दिया कि मुशहरी प्रखंड में विकास के छह सूचकांक को टारगेट कर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना है।

डीएम ने जिला एवं प्रखंड के अधिकारियों को पंचायतों की कमान सौंपते हुए उन्हें 10 दिन के भीतर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया। पंचायत में कार्यस्थल चिह्नित कर वहां अधिकारी एवं कर्मी की तैनाती की गई है। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे मिशन मोड में प्राथमिकता के रूप में टारगेट आधारित एएनसी, बीपी, शुगर की प्रतिदिन जांच कर शाम में रिपोर्ट करें। डीपीओ आईसीडीएस एवं जीविका को पोषक क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं का सर्वे करने तथा एएनसी के लिए प्रेरित करने को कहा। मुशहरी प्रखंड में पर्याप्त संख्या में डाटा इंट्री आपरेटर की तैनाती कर प्रतिदिन के आंकड़े को अपलोड करने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, ‌‌सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार सहित जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख