सिपाही भर्ती परीक्षा : चक्रवृद्धि ब्याज के सवाल में उलझे परीक्षार्थी
मुजफ्फरपुर में रविवार को 26 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा हुई, जिसमें 14,756 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा में गणित के सवाल उलझाऊ थे, जबकि जीके और समसामयिकी के सवाल सरल थे। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में रविवार को 26 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा हुई। परीक्षा में 14 हजार 756 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक हुई। इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे से ही प्रवेश कराया गया। परीक्षा देने सारण, सीवान, गया, पटना सहित कई जिलों के परीक्षार्थी मुजफ्फरपुर में बने विभिन्न केंद्रों पर पहुंचे थे। परीक्षा में पद्म पुरस्कारों और टोडा झील से जुड़े सवाल आए थे।
परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित में पूछे गए चक्रवृद्धि ब्याज के सवाल उलझाऊ थे। उसे हल करने में काफी समय लगा। राधा कृष्ण केडिया स्कूल से परीक्षा देकर निकले सारण के चंदन कुमार ने बताया कि परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए थे। गणित के हिस्से का सवाल परेशान करने वाला था। गया के विनोद और सोनपुर के आशुतोष ने बताया कि जीके और समसामयिकी के सवाल सरल थे। जीके में पूछा गया था कि बांग्लादेश की राजधानी कहां है। पद्म पुरस्कारों से भी सवाल पूछे गए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थी सवालों के उत्तर मिलाते रहे।
उधर, परीक्षा को लेकर केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी की तैनाती की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रानिक वॉच, मैगनेटिक वॉच, वाइटनर, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने रोक थी। परीक्षा को लेकर सुबह से सेंटर पर मौजूद अभिभावक दोपहर में इधर-उधर घूमकर परीक्षा खत्म होने का इंतजार करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।