Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur College Hosts Special Career Guidance Session on Accounting and Finance

वित्तीय शिक्षा आर्थिक विकास के लिए जरूरी: प्राचार्य

मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में गुरुवार को अकाउंटिंग और फाइनेंस करियर पर विशेष परामर्श सत्र आयोजित हुआ। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन देने पर जोर दिया। आईसीएआई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 29 Aug 2024 09:05 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज में गुरुवार को करियर इन अकाउंटिंग एंड फाइनेंस विषय पर एक विशेष परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। कॉलेज सभागार में आयोजित इस सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने की। प्राचार्य ने कहा कि परामर्श सत्र के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को उनके करियर के लिए सही दिशा में मार्गदर्शन करना था, जिससे वे अपने भविष्य की योजनाओं के प्रति बेहतर निर्णय ले सकें। उन्होंने वित्तीय शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और बताया कि यह न केवल व्यक्तिगत निवेश और बचत के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज और आर्थिक विकास के लिए भी आवश्यक है। आईसीएआई मुजफ्फरपुर शाखा के अध्यक्ष सीए गोपाल प्रसाद तुलस्यान ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में वित्तीय नॉलेज और स्किल्स की आवश्यकता बढ़ रही है, जिससे इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के अवसर खुल रहे हैं। उपाध्यक्ष सीए केके चौधरी ने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने कौशल को विकसित करने और वित्तीय प्रबंधन, निवेश, बैंकिंग और फाइनेंसियल एनालिसिस जैसे क्षेत्रों में विशिष्ट ज्ञान प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें