सप्तक्रांति में मिला इमलीचट्टी के युवक का शव
-ब्रह्मपुरा थाना के इमलीचट्टी बस स्टैंड इलाका का रहने वाला था चंदन -उत्तर प्रदेश के
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ब्रह्मपुरा थाना के इमलीचट्टी बस स्टैंड निवासी जयमंगल प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार (38) का शव डाउन 12558 सप्क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बी थ्री कोच के सीट नंबर 24 पर मिला। उसकी पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड से चंदन कुमार के रूप में की गई। इसके बाद परिजन को इसकी सूचना दी गयी। उसके बाद उसके छोटे भाई गुंजन कुमार को रेल थाना मुजफ्फरपुर के प्रशिक्षु दारोगा नीतेश पटेल ने पंचनामा कर शव सौंप दिया। इसे लेकर रेल थाना मुजफ्फरपुर में यूडी केस दर्ज किया गया है।
रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि चंदन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहता था। दिल्ली स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। वह रविवार को आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने के लिए सप्तक्रांति पर सवार हुआ। उसके पास से आनंद विहार-मुजफ्फरपुर का टिकट भी मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नरकटियागंज से ट्रेन के खुलने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी। इसके बाद वह अपने बर्थ पर सो गया। उसका हाथ लटक जा रहा था। उसके कंपार्टमेंट में बैठे लोगों को दिक्कत हो रही थी। ट्रेन के बापूधाम मोतिहारी से आगे निकलने के बाद यात्रियों ने टीटीई को जानकारी दी। इसके बाद मुजफ्फरपुर रेल थाना के प्रशिक्षु दारोगा इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के निर्देश पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया और आगे की प्रक्रिया कर छोटे भाई गुंजन कुमार को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।