Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur B Tech Admissions 34 Students Enroll in MIT

बीटेक दाखिले के दूसरे दिन एमआईटी में 16 नामांकन

मुजफ्फरपुर में बीसीईसीई द्वारा बीटेक दाखिलों के दूसरे दिन, एमआईटी में 34 छात्रों ने नामांकन लिया। इनमें से 16 सामान्य दाखिले और 18 लैटरल इंट्री के तहत हैं। विभिन्न शाखाओं जैसे रोबोटिक्स, सिविल,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 15 Sep 2024 03:09 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। बीसीईसीई की तरफ से चल रहे बीटेक दाखिले के दूसरे दिन रविवार को एमआईटी में 16 छात्रों ने नामांकन लिया। रजिस्ट्रार प्रो. रजनीश कुमार ने बताया कि तीन छात्रों ने अपग्रेड के लिए आवेदन किया। रोबोटिक्स में एक, सिविल इंजीनियरिंग में चार, मैकेनिकल में पांच, ईसीई में तीन और आईटी में तीन छात्रों ने दाखिला लिया। उधर, लैट्ररल से भी छात्रों ने दाखिला लिया है। पीआरओ प्रो. चेतना सागर ने बताया कि लैटरल इंट्री से कुल 18 दाखिले हुए। लैटरल इंट्री में रोबोटिक्स में तीन, कंप्यूटर साइंस में तीन, मैकेनिकल में दो, इलेक्ट्रिकल में दो, ईसीई में एक, केमिकल टेक्नोलॉजी में एक, आईटी में छह दाखिले हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें