Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMIT Students Can Now Study at IIT Patna New Academic Partnership Established

एमआईटी के छात्र आईआईटी जाकर कर सकेंगे पढ़ाई

मुजफ्फरपुर में एमआईटी और आईआईटी पटना के बीच एक शैक्षणिक करार हुआ है। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थानों के बीच शोध, सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन होगा। इससे छात्रों और शिक्षकों के बीच सहयोग बढ़ेगा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 18 Sep 2024 07:29 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमआईटी के छात्र अब आईआईटी पटना में जाकर पढ़ाई कर सकेंगे। इसको लेकर एमआईटी और आईआईटी पटना के बीच शैक्षणिक करार हुआ है। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. एमके झा और आईआईटी के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने पटना में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थानों के बीच शोध और अकादमिक गतिविधियों में परस्पर सहयोग होगा।

पहली बार एमआईटी ने आईआईटी से एमओयू किया है। एमआईटी के पीआरओ प्रो. इरशाद ने बताया कि इस एमओयू से दोनों संस्थानों के शिक्षक और छात्रों के बीच सहयोग भी बढ़ेगा। इसके तहत सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित करना, पुस्तकालयों का बेहतर इस्तेमाल, करिकुलम डेवलपमेंट पर काम करना आदि शामिल है। इसके अतिरिक्त दोनों संस्थान विद्यार्थियों के इंटर्नशिप, परियोजना प्रशिक्षण, स्टार्टअप एवं रोजगार के अवसर बढ़ने में भी एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। मौके पर एमआईटी की डॉ. लिली झा, डॉ. अमित कुमार वर्मा एवं आईआईटी पटना के प्रो. एके ठाकुर (डीन एकेडमिक एंड एडमिंस्ट्रेशन), डॉ. सुब्रता हैत (डीन पीजी), डॉ. अमित कुमार वर्मा (विभागाध्यक्ष, सिविल इंजीनियरिंग) आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें