Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMIT Student Prince Pandey Selected by Infosys with 9 5 Lakh Annual Package

एमआईटी के छात्र का इंफोसिस में चयन, 9.5 लाख का पैकेज मिला

मुजफ्फरपुर के एमआईटी के छात्र प्रिंस पांडेय का चयन इंफोसिस में 9.5 लाख सालाना पैकेज पर हुआ है। यह चयन ऑफ कैंपस प्रक्रिया के तहत हुआ। प्रिंस ने मैसूर स्थित कंपनी में योगदान दिया है। प्राचार्य डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 4 Oct 2024 08:46 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमआईटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के सत्र 2020-24 के छात्र प्रिंस पांडेय का चयन इंफोसिस कंपनी में हुआ है। उन्हें 9.5 लाख सालाना का पैकेज मिला है। कंपनी के विशेषज्ञ प्रोग्रामर के पद के लिए प्रिंस का चयन हुआ है। यह चयन ऑफ कैंपस से हुआ है।

चयन की प्रक्रिया में छात्र द्वारा इंफोसिस में अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हुई। प्रिंस मैसूर स्थित इंफोसिस कंपनी में योगदान कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल छात्रों के चयन के लिए तत्परता से प्रयास करता रहता है।

एमआईटी के प्राचार्य डॉ. मिथलेश कुमार झा ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत गर्व की बात है। इससे पहले टीसीएस में भी 11 छात्रों का चयन हो चुका है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि सत्र 2021-25 के छात्रों के लिए भी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाना है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर विजय कुमार, चेतना सागर, नैंसी प्रिया, मनोज कुमार, गुलशन कुमार, डॉ. उमर फारूक ने भी छात्र को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें