बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान से बूंदाबांदी के असार
मौसम का मिजाज : मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान एक-दो दिनों में और
मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान उठने का असर उत्तर बिहार में कुछ खास नहीं पड़ेगा। जिले के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आने का अनुमान है। मंगलवार को मौसम विभाग ने 23 से 27 अक्टूबर तक का पूर्वानुमान जारी किया।
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. सत्तार ने बताया कि पूर्वानुमान अवधि में आसमान में बादल छाए रहेंगे। पूर्वानुमान अवधि में अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 10 से 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अगले दो दिनों तक पछिया हवा उसके बाद पुरवा हवा चलने की संभावना है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।