Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMassive Theft Incidents in Bariarpur Jewelry and Valuable Items Stolen from Multiple Homes

सकरा : दो घरों से दस लाख की संपत्ति चोरी

बरियारपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुरुवार रात चोरों ने भारी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने सुंदरपुर और बाजितपुर अशोक गांवों से पांच लाख से अधिक के गहने, कपड़े और कीमती सामान चुरा लिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 17 Aug 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में गुरुवार रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के रामा प्रसाद सिंह के घर से पांच लाख से अधिक के गहने और कपड़ा की चोरी कर ली गई। गृहस्वामी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने दरवाजा बाहर से बंद कर कपड़ा से बांध दिया था। उसके बाद गोदरेज, बक्सा, अटैची को तोड़कर पांच लाख कीमत से अधिक के गहने और कीमती सामान की चोरी कर ली। वहीं, बाजितपुर अशोक गांव के उपेंद्र पंडित ने बताया कि चोरों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। उसके बाद पांच लाख के सोना चांदी के जेवरात, कपड़ा, बरतन आदि सामान की चोरी कर ली। गांव के बतहु राय के बथान से कीमती भैंस की भी चोरी कर ली गई। मामले को लेकर बरियारपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सावरिया ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें